ऋषिकेश। गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने युवा गायक के नए गढ़वाली गीत ‘वा मेरी बांद च’ को लोकार्पित किया। धूम सिंह ने इस प्रेम गीत के वीडियो में अभिनेता रणवीर चौहान और आंचल चौहान ने अभिनय किया है।
सोमवार को दूनमार्ग स्थित गढ़वाल महासभा के कार्यालय में गायक धूम सिंह रावत के नए गीत के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नए गीत ‘वा मेरी बांद च’ के पोस्टर को प्रदर्शित करने के साथ ही गीत को लोकार्पित किया। लोकार्पण में समाजसेवी हंसराज बडोनी और गायक धूम सिंह रावत ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर डॉ नेगी ने कहा कि यह गीत उत्तराखंड की संस्कृति को संजोने के साथ ही नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य को दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक उन्नति के लिए नई प्रतिभओं को प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
गायक धूूम सिंह रावत ने बताया कि विनोद चौहान के संगीत संयोजन में अभिनेता रणवीर चौहान और आंचल चौहान ने इस गीत में प्रेमी प्रेमिका का रोल निभाया है। बताया कि वीडियो गीत के निर्माता हंसराज बडोनी और बलवीर सिंह रावत हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी शांति प्रसाद उनियाल, उपेंद्र कुड़ियाल, राजेश्वर प्रसाद, पंकज गुसाईं, धीरेंद्र नौटियाल, विकास चौहान, अमन खरोला, दीपक सेमवाल, गुड्डू रावत, अरविंद थपलियाल, मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।