Kotdwar: स्वास्थ्य केंद्र से ही दें मरीजों को दवाईयांः खंडूड़ी

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने मंगलवार को झंडीचौड़ और कलालघाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
झंडीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान बाहर से दवा लिखे जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। निर्देशित किया कि मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से ही दवाईयां उपलब्ध कराई जाएं। वहीं उन्होंने कुछ अनुपस्थित कर्मचारियों के मामले में दूरभाष पर सीएमओ को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और उनके तिमारदारों से बातचीत की। बताया कि यहां एचएससीएल द्वारा कोविड रिलीफ फंड से रिलीज 03 करोड़ की लागत से 32 बेड का अत्याधुनिक नवजात गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण किया गया है। जिसे जल्द ही आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। ।
मौके पर कोटद्वार स्वास्थ्य प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी, मंडल महामंत्री अभिषेक नेगी, रजत भट्ट आदि मौजूद रहे।