उत्तराखंडसियासत

जनसमस्याओं के इर्दगिर्द सिमट कर रह गई बूथ की बैठक

नगर निगम के वार्ड 37 गूजर प्लॉट में कांग्रेस की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित

ऋषिकेश। कांग्रेस के ‘मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान‘ के तहत गूजर प्लॉट में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में महिलाओं ने जनसमस्याओं की लंबी फेहरिस्त गिना डाली। जिस पर कांग्रेसजनों ने उन्हें कांग्रेस की सरकार आने पर समाधान के लिए आश्वस्त करने का प्रयास किया। इस दौरान बूथ की मजबूती पर भी चर्चा की गई।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की पहल पर नगर निगम के वार्ड 37 गूजर प्लॉट में कांग्रेस की बैठक में स्थानीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बदहाल रास्ते, बिजली, कूड़ा उठान समेत आधार कार्ड और पहचान पत्र संबंधी दिक्कतों से अवगत कराया।

रमोला ने कहा कि लोग छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान हैं। केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा समाज का हर तबका भुगत रहा है। बताया कि इस बीच पार्टी ने उनकी दिक्कतों के निराकरण के लिए भी चर्चा की। साथ ही बूथ की मजबूती पर भी मंथन किया।

महिला कार्यकर्ता साधना ने बताया कि क्षेत्र की सड़कें कीचड़ फैला रहता है, कूड़े का वाहन समय पर नहीं आता। नगर निगम में शामिल होने का क्षेत्र को कोई लाभ नहीं मिल रहा। जनप्रतिनिधि सुध लेने को तैयार नहीं।

मौके पर गजेंद्र विक्रम शाही, नवदीप हुडा, अंशुल त्यागी, लक्ष्मी उनियाल, जितेन्द्र त्यागी, ऋषि पोसवाल, विजय कुमार, ममता राणा, विकास केवट, सोनी चौहान, शिवांगी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button