
ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित रक्तदान शिविर में का आयोजन किया गया शिविर में 50 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस दौरान मां गंगे ब्लड बैंक हरिद्वार के चिकित्सकों ने रक्तदाताओं का परीक्षण भी किया।
सोमवार को रक्तदान शिविर का प्रधानाचार्य ओमेंद्र प्रसाद और अभिनव छिम्वाल ने किया। ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण ने कहा कि रक्तदान सबसे अधिक पुण्य कमाने का काम है। सभी लोगों को रक्तदान में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।
मौके पर ब्लड मोटीवेटर नरेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र नौटियाल, आर्यन राजपूत, विशाल त्रिशूलिया, सनमून ठाकुर, यश शर्मा, विकास सिल्सवाल, सुमित नेगी आदि मौजूद रहे।