ऋषिकेश

अंकिता हत्याकांडः परिवहन कारोबारियों और कांग्रेसियों में रोष, फूंके पुतले

मामला फास्ट टै्रक कोर्ट को सौंपने और परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग

Ankita Murder Case: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश थम नहीं रहा। शहर में आज परिवहन कारोबारियों और कांग्रेस ने प्रदर्शन कर हत्यारोपियों और भाजपा सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन के उन्होंने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग उठाई।

शनिवार को आईएसबीटी परिसर में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर पर परिवहन से जुड़ी संस्थाओं ने अंकिता के हत्यारोपियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान उनका कहना था कि यह दुस्साहस पूर्ण घटना है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी रोष जताया। कहा कि राजस्व विभाग समय वनंत्रा रिजॉर्ट पर समय रहते कार्रवाई करता तो अंकिता आज जिंदा होती। परिवहन कारोबारियों ने सरकार से अंकिता के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है।

प्रदर्शन में महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, यातायात पर्यटन संघ अध्यक्ष मनोज ध्यानी, विक्रम टेंपो महासंघ अध्यक्ष विनय सारस्वत, गढ़वाल ट्रक यूनियन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, गढ़वाल ट्रक यूनियन के गज्जेंद्र नेगी, यातायात संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, टीजीएमओ के उपाघ्यक्ष यशपाल राणा, जीप कमांडर यूनियन के सचिव राधेश्याम व्यास, विक्रम यूनियन तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, राजेंद्र लामा अध्यक्ष देवभूमि आटो यूनियन, भोला दत्त जोशी, हरीश नौटियाल, योगेश उनियाल, दाताराम रतूड़ी, नवीन भट्ट, मदन कोठारी, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, बृजभानु प्रकाश गिरी, बीएस भंडारी आदि शामिल थे।

कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर अंकिता हत्याकांड के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने हत्याकांड के विरोध में निंदा प्रस्ताव के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि उनके कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बुलडोजर की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए, इसे सबूतों को मिटाने की कार्रवाई बताया। कांग्रेसियों ने भी अंकिता के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द फांसी देने की मांग की है।

इस दौरान दो मिनट मौन रखकर कांग्रेसजनों ने अंकिता को श्रद्धांजलि दी। मौके पर महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिस्ट विजयपाल रावत, मनोज गुसाईं, जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह पंवार, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु जोशी, दीपक जाटव, जयपाल बिट्टू राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, देवी प्रसाद व्यास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button