• गंगाभोगपुर में मुख्य आरोपी की फैक्ट्री में किसी ने लगाई आग, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में भी प्रदर्शन
Ankita Murder Case: ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मर्डर केस का मामला शांत होने की बजाए और सुलग गया। गंगाभोगपुर में भीड़ में किसी ने जहां मुख्य हत्यारोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी। वहीं अंकिता के पोस्टमार्टम के दौरान एम्स पहुंची यमकेश्वर की भाजपा विधायक रेणू बिष्ट को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसी ने उनकी कार का शीशा भी तोड़ डाला। पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को वहां से हटाया। वहीं आज पौड़ी और रुद्रप्रयाग से विरोध प्रदर्शन की खबरें आई।
एक दिन पहले अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही राज्यभर से जनाक्रोश की खबरें आ रही हैं। पौड़ी और रुद्रप्रयाग में विरोध प्रदर्शन हुए, तो गंगाभोगपुर में शनिवार को धामी सरकार के बुलडोजर एक्शन से भी लोग शांत नहीं हुए। अज्ञात लोगों ने आज मुख्य हत्यारोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी। इससे एक दिन पहले उनके वनंत्रा रिजॉर्ट में भी तोड़फोड़ की गई थी।
वहीं, इससे पहले धामी सरकार के आदेश पर पौड़ी जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात में ही वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया, रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को ढहा दिया गया। लेकिन इसके बावजूद लोगां को गुस्सा शांत नहीं हुआ। अंकिता का शव मिलने के बाद जैसे ही उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले गए। एम्स के बाहर भीड़ बढ़ती चली गई।
इसबीच यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट भी एम्स पहुंची, लोगों ने उनके सामने भी गुस्सा जाहिर किया। तभी किसी ने उनकी कार का शीशा तोड़ डाला। जिसके बाद विधायक को भी वहां से निकलना पड़ा। हालांकि हंगामा उसके बाद भी जारी रहा, जिसे पुलिस ने किसी तरह से शांत किया। हंगामें के दौरान भीड़ हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रही थी।