Uttarakhand: राजस्व विभाग की बैठक में CM धामी ने दिए खास निर्देश

Revenue Department Review Meeting: देहरादून। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए महीने में चार बार बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे। इस आशय के निर्देश के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसीलदारों को भी स्थायी निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने का अधिकार देने की जरूरत बताई।
बृहस्पतिवार को सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभागीय कामकाम का ब्यौरा लिया। कहा कि विभाग सरलीकरण, निस्तारीकरण और समाधान के मंत्र पर काम करें। उन्होंने स्वामित्व अभिलेखों के वितरण के लिए कैंप लगाने के अलावा तहसीलदारों को भी स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का अधिकार देने को कहा।
सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। तहसील दिवसों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित हो। भूमि संबंधी दाखिल खारिज के मामलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्वैच्छिक चकबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही राजस्व वादों के प्रभावी अनुश्रवण और निष्पादन को सुनिश्चित करने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट और कमिश्नर ऑफिस को भी ई-ऑफिस से जोड़ने के साथ ही जिला अभिलेखागारों और राजस्व पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दीपेन्द्र चौधरी, एसएन पांडेय, अपर सचिव ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, जगदीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।