Aiims News : ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) सेवावीर विंग मरीजों की हरसंभव सहायता में जुटी है। टीम सदस्य मरीजों और तीमारदारों को पंजीकरण, ओपीडी परीक्षण, डायग्नोसिस आदमी लगातार सहयोग कर रहे हैं। आज दिन के एक मेंबर ने ब्लड डोनेशन कर मानवीयता की भी मिसाल दी।
ग्राम पिलंग, चमोली गढ़वाल निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका मरीज मेडिसिन आईसीयू में भर्ती है। चिकित्सक ने मरीज में रक्त की कमी बताई और ब्लड अरेंज करने को कहा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी से परिचय नहीं होने के कारण वह ब्लड डोनर नहीं जुटा पाया। बताया कि तब उन्होंने एम्स की सेवावीर विंग से संपर्क किया। सेवावीर विनय पाल ने एक यूनिट ब्लड दिया है। जिसके लिए वह विनय पाल के दिल से आभारी हैं। नरेंद्र ने सहयोग के लिए एक आभार पत्र एम्स प्रशासन को भी लिखा।
बता दें कि कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की पहल पर संस्थान में मरीजों और तीमारदारों की सहायता के लिए सेवावीर विंग का गठन किया गया है। सेवावीरों की तैनाती ट्रॉमा इमरजेंसी, कैंटीन के समीप और अलग- अलग फ्लोर पर ओपीडी व आईपीडी एरिया में भी की गई है। एम्स में आने वाले मरीज सेवावीरों से जरूरी सहायता ले सकते हैं.।