शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। रानीपोखरी में जाखन नदी पर टूटे मोटरपुल के बाद पास ही वाहनों के लिए नदी के बेस पर वैकल्पिक कच्चा रास्ता तैयार किया गया था। वह भी बीती रात पहाड़ों में भारी बारिश के चलते जाखन नदी में आई बाढ़ से बह गया। जिसके कारण इस ओर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
उधर जाखन नदी पर तैयार वैकल्कि रास्ते के बंद होने के अलावा विदालना नदी का जलस्तर बढ़ने से भोगपुर-थानों रुट पर भी ट्रैफिक रोक दिया गया है। जिससे नेपालीफार्म की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट होते ही ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। हरिद्वार मार्ग पर श्यामपुर क्षेत्र में सुबह से ही जाम के हालात हैं।
दूनमार्ग पर रानीपोखरी में 27 अगस्त की दोपहर में जाखन नदी का 57 साल पुराने मोटरपुल का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया था। इसके बाद सीएम के आदेश पर लोनिवि ने समीप ही जाखन नदी के बेस पर ह्यूम पाइप के जरिए कॉज-वे तैयार किया। रविवार को इस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई। मगर, एक दिन बाद सोमवार की रात पहाड़ों में भारी बारिश के चलते जाखन में पानी बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग बाढ़ की भेंट चढ़ गया।
ऐसें में दून और ऋषिकेश से आने वाले ट्रैफिक को भानियावाला और नेपालीफार्म की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। ऋषिकेश से वाहनों के हरिद्वार रोड पर डायवर्ट होते ही श्यामपुर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे से जाम के हालात बन हुए हैं। नेपालीफार्म की ओर के रुट पर वाहन रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। जिसके चलते दून आने-जाने वालों के सामने एकबार फिर से परेशानियां खड़ी हो गई हैं।