
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने में अभी भले ही कुछ वक्त शेष है। मगर, राजनीतिक दलों की तरफ से जनता को लुभाने के दौर शुरू हो चुके हैं। एक दिन पहले देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा हो चुकी है। अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 दिसंबर को जनता से रूबरू होंगे।
बता दें, कि कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी 16 दिसंबर के खास दिन को चुना है। इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध में भारत ने न सिर्फ जीत दर्ज की थी, बल्कि पाकिस्तान से पूर्वी हिस्से को अलग भी कर दिया था। उस वक्त देश की सत्ता इंदिरा गांधी के हाथों में थी। इस जीत पर तब भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद इंदिरा गांधी को दुर्गा की संज्ञा दी थी। इसवर्ष 16 दिसंबर को इसी जीत की 50वीं वर्षगांठ है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक 16 दिसंबर को देहरादून प्रवास के दौरान राहुल गांधी पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे। रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सियासत पर नजर रखने वालों के अनुसार पीएम मोदी की रैली में दावे के मुताबिक भीड़ नहीं रही, ऐसे में राहुल गांधी की रैली में भीड़ का आंकड़ा भी सबकी निगाह में रहेगा। खासकर राहुल गांधी की जनसभा को प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा ताकत के टेस्ट के तौर पर भी देखा जाएगा।