
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दौरे के बीच खबर है कि वह एम्स ऋषिकेश (Aiims Rishikesh) में भी आ सकते हैं। संभवतः पीएम यहां और देश के अन्य हिस्सों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि पीएम के संभावित ऋषिकेश दौरे की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर, डीएम देहरादून और एसएसपी द्वारा एम्स के औचक निरीक्षण से यही कयास लगाए जा रहे हैं।
शुक्रवार को डीएम देहरादून डा. राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी अचानक ही बैराज पशुलोक स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ हेलीपैड, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। पीएम केयर फंड से निर्मित एक हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ी जानकारियां भी ली।
जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार ने एम्स के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी हासिल की। इसबीच पीएम के दौरे पर मीडिया के सवालों पर डीएम और एसएसपी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौर के दौरान यहां नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन को आ सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के अक्टूबर में केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचने की उम्मीद है। लिहाजा, अपुष्ट रूप से उनके एम्स ऋषिकेश के दौरे की बात भी चर्चाओं में है।
निरीक्षण के दौरान संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो मनोज गुप्ता, एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय, सहायक अभियंता लोनिवि आरसी कैलखुरा आदि मौजूद थे।