पुलिस के हत्थे चढे आईपीएल के सट्टेबाज
सट्टेबाजी के रजिस्टर में दर्ज नामों को खंगालने में जुटी एसटीएफ
ऋषिकेश। आईपीएल (IPL) मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी (online betting) के आरोप में एसटीएफ ने श्यामुपर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों से लाखों रुपये समेत कई मोबाइल और दो रजिस्टर भी बरामद किया है। टीम रजिस्टर में लिखे नामों के आधार पर संबंधितों की पहचान में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत भल्लाफार्म से एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान वरुण निवासी भल्लाफार्म और अमित निवासी भरत विहार, ऋषिकेश के रूप में हुई है। टीम को आरोपियों से आठ मोबाइल, वाई फाई डिवाइज, लैपटॉप, टैब, सट्टे के दो रजिस्टर, 4 लाख 62 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रजिस्टर में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं। पता लगाया जा रहा है कि आखिर कौन-कौन लोग आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।