
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने रायवाला में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि कांग्रेस और भाजपा धनबल से चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन अब जनता उनकी असलियत जान चुकी है। मतदाता इसका जवाब 14 फरवरी को आप के पक्ष में मतदान करके दे देगा।
गुरुवार को आप कैंडिडेट राजे सिंह नेगी ने रायवाला में जनसंपर्क के बाद नुक्कड़ सभा की। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अधिक धन खर्च कर रही हैं। ऋषिकेश में भी दोनों पैसे के बल पर चुनाव जीतने की फिराक में हैं। इनके पास ये पैसा कहां से आ रहा है, और बाद में कौन इसका फायदा उठाएगा, जनता सब जानती है।
नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे के बल पर चुनाव जीतने के पक्ष में नहीं। उसने राज्य के हितों के लिए रोड मैप बनाया है। जनता का पैसा जनता की सुविधाओं के लिए ही खर्च किया जाएगा। इसीलिए जनता मौन होकर सारा तमाशा देख रही है। वह 14 फरवरी को बूथ पर आप के पक्ष में वोटिंग के जरिए ऐसे लोगों को माकूल जवाब देगी।
डॉ. नेगी ने दावा किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी। जनता का रुझान इस पक्ष में है। सरकार बनने के बाद पार्टी अपने एजेंडे के एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम करेगी।