अपराध

Murder: पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, मौत

पौड़ी। शहरों की तरह अब पहाड़ी क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज ऐसा ही एक मामला पैठाणी क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि तहसील चाकीसैंण के गांव कुटकंडई निवासी जसवीर सिंह की गांव के पास ही दुकान है। शनिवार रात जब उसकी पत्नी अर्चना (24) दुकान में पहुंची तो जसवीर ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इसकी जानकारी खुद जसवीर ने अपने बड़े भाई को दी।

बताया कि जब कि पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे अर्चना ने दम तोड़ दिया था। उसका शव दुकान में खून से सना पड़ा था। उसके जांघ पर चाकू के निशान थे। अत्यधिक खून बहने और समय पर अस्पताल न पहुंचाए जाने के चलते उसकी मौत हो गई। घटना की प्रारंभिक वजह आपसी विवाद माना जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर दिए है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर घटना की असल वजह खंगाल रही है।

घटना की सूचना पर महिला के मायका पक्ष भी मौके पर पहुंचा। अर्चना के पिता गबर सिंह निवासी ईडा ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2015 में अर्चना की शादी हुई थी, उसके दो बेटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button