नए टूरिस्ट ट्रैक पर करें हाथी और बाघों का दीदार
राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज सैलानियों के लिए खुला नया ट्रैक
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में सैलानियों के लिए एक नया पर्यटन ट्रैक खोल दिया गया है। पर्यटक अब पार्क के नए ट्रैक पर भी वन्यजीवों और प्राकृतिक दृश्यों का दीदार कर सकेंगे।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज के अंतर्गत सत्यनारायण-कांसरो पर्यटन ट्रैक का उद्धाटन जिपंस उमरोली यमकेश्वर आरती गौड़, जिपंस हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल और रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इसबीच पर्यटकों के लिए सत्यनारायण गेट खोल दिया गया।
मोतीचूर-कांसरो टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुंडलिया और सचिव शशि रणाकोटी ने बताया कि मोतीचूर रेंज का सत्यनारायण पश्चिम सेक्शन और कांसरो का जंगल बहुत ही खूबसूरत है। जंगल में हाथी, टाइगर, गुलदार, हिरण, सांभर आदि वन्यजीव और कई प्रजातियों के पक्षियों के अलावा प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा हुआ है।
इस अवसर पर ईको विकास समिति प्रतीतनगर के मुकेश भट्ट, वन दरोगा जेपी अंथवाल, रविंद्र बहुगुणा, रणजीत सिंह रावत, बीट अधिकारी नरेंद्र गुसाईं, विक्रम सिंह पुंडीर, पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दीपमाला, शिवानी गोस्वामी, चंद्रकांता बेलवाल, विजयपाल रावत, दीपक रावत, खुशीराम रणाकोटी, हिमांशु, सागर रावत, मोहम्मद आलम आदि मौजूद थे।