
हल्द्वानी। उत्तराखंड के कस्बों और शहरों से शुरू और देशभर में चर्चित ‘किताब कौतिक अभियान’ अब 09 से 11 फरवरी तक हल्द्वानी में प्रस्तावित है। इस आयोजन को ‘हल्द्वानी किताब कौतिक’ नाम दिया गया है।
मंगलवार को आयोजन समिति अध्यक्ष एंव पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में मीडिया को यह जानकारी दी। बताया कि ‘क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाउनी आर्काइव’ द्वारा शुरू किताब कौतिक अभियान बीते एक साल में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल और नानकमत्ता में सफलता से आयोजित किए गए। जिनमें छात्रों, युवाओं व विभिन्न वर्गों के 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। बताया कि 9 से 11 फरवरी तक यह आयोजन हल्द्वानी में किया जा रहा है।
समिति से जुड़े डॉ. सतीश पंत ने बताया कि तीन दिन के किताब कौतिक में 70 से अधिक प्रकाशकों की लगभग 75,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। जिनमें बाल साहित्य, विज्ञान, पर्यटन, राजनीति, संस्कृति, लोक संस्कृति, आध्यात्मिक साहित्य, पौराणिक साहित्य आदि से की किताबें शामिल होंगी।
समिति सचिव नरेन्द्र बंगारी ने बताया कि कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के लिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक लोकार्पण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान का कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों, कवियों, कथाकारों से सीधी बातचीत भी की जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों की क्विज, ऐपण, चित्रकारी और कविता वाचन प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।
क्रिएटिव उत्तराखंड-म्यर पहाड़ के दयाल पांडे ने कहा कि कौथिक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कई चर्चित चेहरे भी आ रहे हैं। जिनमें विनीत कुमार, सोनाली मिश्रा, नंदिता पांडे, चारु तिवारी, भूपेश जोशी (रंगकर्मी), गीत चतुर्वेदी, भावना पंत, कवि हरीश चंद्र पांडे, लोकगायिका बसंती बिष्ट, वन्या जोशी (अभिनेत्री), डॉ. पंत, शीवांशु (बाल गायक), उदय किरौला, शांतनु शुक्ला, अरुण कुकसाल, मनोहर चमोली आदि शामिल हैं।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, मंजू पान्डे ‘उदिता’, डॉ. बीएस कालाकोटी, हेमा हर्बोला आदि भी मौजूद रहे।