उत्तराखंडएजुकेशन

भाषण में शीतल और पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका रही अव्वल

नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में यूथ 20 के तहत भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित

नरेन्द्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस ने खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के ‘फ्रेमवर्क ऑफ यूथ 20′ कार्यशाला के तहत विभिन्न स्कूलों व संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को एम्स ऋषिकेश में 5 मई को प्रस्तावित यूथ 20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को कार्यशाला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि जिला उद्योग इकाई के सहायक प्रबंधक रवीन्द्र प्रताप ने कहा कि देशभर में आयोजित हो रही यूथ 20 के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा वर्ग की सोच और सकारात्मक पहल का लाभ देश और दुनिया को मिलेगा।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल रावत ने कहा कि युवाओं को विचारों और अनुभवों को साझा करने का यह प्रयास निश्चित तौर पर युवा पीढी में नेतृत्व कौशल को बढावा देगा।

भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की शीतल रमोला, मनीषा चमोली और राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्र सुमित सिंह ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज की अंशिका मौर्य ने प्रथम, राइंका की संध्या रावत ने द्वितीय और डिग्री कॉलेज की दीक्षा प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्राफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं इस अवसर पर राइंका प्रधानाचार्य डॉ. डीएस गौतम, जीआईसी की प्राध्यापिका सरला सेमवाल, राजकीय पॉलीटेक्निक के राजीव रतन गिरी और मंचासीन अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. शैलजा रावत और डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने किया।

मौके पर एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आशुतोष, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुधा रानी, डॉ. सृचना सचदेवा, डॉ. नताशा, डॉ. ज्योति शैली, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, विशाल त्यागी, अजय, भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button