Corona Update Uttarakhand ; देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। राज्य में संक्रमण से एक मौत होने की खबर है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जांच में अल्मोड़ा में 05, बागेश्वर में 02, चमोली में 03, चंपावत में 02, देहरादून में सबसे अधिक 54, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 02, पिथौरागढ़ में 03, उधमसिंह नगर में 01 और उत्तरकाशी में 05 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए।
इस तरह 106 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले। जिसके चलते राज्य में अब एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 255 हो गई है। वही आज 49 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई हैं। इस वर्ष अब तक 896 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज की मौत देहरादून गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।