उत्तराखंडसियासत

Video – जो छुरा भोंकने का काम कर रहे थे सामने न आएं, वरना…: सुबोध

Narendra Nagar Assembly: नरेंद्रनगर विधासनसभा सीट पर 2022 में सुबोध उनियाल की यह चौथी जीत है। इसबार उन्हें अपना पुराना रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद थी, लेकिन बेहद कम मार्जिन से मिली जीत से वह कहीं न कहीं नाखुश लग रहे हैं। जिसकी झलक उनके एक वायरल वीडियो से मिल रही है।

अपने पक्ष में परिणाम आने के बाद वह नरेंद्रनगर में अपने समर्थकों को संबोधित कर थे। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत को श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व और सरकार के पांच साल के कामकाज को दिया। साथ ही आह्वान किया कि विकास की इस यात्रा को आगे भी ले जाना है।

मगर, इस वीडियो के एक हिस्से में वह पार्टी के ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सचते करते दिख रहे हैं, उनके अनुसार जिन्होंने पीठ पर छुरा भोंकने की कोशिशें की। सुबोध ने ऐसे भितरघातियों को सामने न आने नतीजे की बात भी कही है। वीडियो के इस हिस्से में उनके भीतर कम मार्जिन से मिली जीत को लेकर नाखुशी साफ दिख रही है। हालांकि उन्होंने अब इससे आगे चलने की बात भी कही है।


बकौल सुबोध उनियाल- … ये जीत जरूर मिली, लेकिन इसमें हमें कहीं न कहीं पीछे मुड़कर भी देखना होगा। हमारे साथ चलने वाले, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनके जिन लोगों ने भितरघात करने का काम किया, वो सचेत रहें।

ऐसा नहीं है कि हम लोगों की नजर से कोई बचा हो। किसने कहां फोन किए और क्या कर रहा था…. चुनाव को देखते हुए हम शांत बैठे रहे, लेकिन अब शांत नहीं बैठेंगे। ऐसे लोग खुद ही सामने आना छोड़ दें, अन्यथा उन्हें कहीं न कहीं बेइज्जत होना पड़ेगा। …बहुत वरिष्ठ कार्यकर्ता बनते हैं भारतीय जनता पार्टी के ….पीठ पर छुरा भोंकने का जो काम कर रहे थे वो सचेत हो जाएं।

उनियाल ने आगे कहा कि निश्चित रूप से ये जीत आदरणीय मोदी जी के विराट नेतृत्व की जीत है। ये जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नीति की जीत है, ये जीत सरकार के पांच सालों में जनप्रिय निर्णय लेने की जीत है, और ये जीत विकास और ईमानदारी की जीत है। ….हमें विकास की यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button