उत्तराखंडचारधामदेश-विदेशयात्रा-पर्यटन

लिखकर रख लो, अब 100 वर्षों से भी ज्यादा श्रद्धालु आएंगे चारों धाम : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से किया देश को संबोधित, गर्वनर, सीएम और मंत्रियों ने किया स्वागत

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मे पूजा अर्चना और आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा में कहा कि परंपराओं और आधुनिक तकनीकी के समन्वय से हुए निर्माण कार्यों के बाद उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में बहुत फायदा होगा। 21वीं शताब्दी का ये दशक उत्तराखंड का दशक है। 100 सालों में जितने श्रद्धालु यहां आए, आने वाले 10 सालों में उससे कहीं ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु चारों धामों के दर्शनों को आएंगे, यह लिखकर रख लीजिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन जय बाबा केदार से शुरू किया। कहा कि दैवीय आभा से सुसज्जित इस पवित्र कार्यक्रम में आने का मौका मिला है। हमारे उपनिषदों में कहा गया है कि कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं उन्हें शब्दो से व्यक्त नहीं किया जा सकता है। बाबा केदार में आकर बेहद अलग अनुभूति होती है, जो बरबस मुझे अपनी तरफ खींच लेती है।

मोदी बोले आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिता के सामने बैठकर मुझे उनकी नजरो से तेज पुंज नजर आ रहा था। उनके समाधिस्थल का निर्माण किया गया उनके अनुसार गरूड़ चट्टी से मेरा विशेष लगाव है सरस्वती के घाट, मंदाकनी पर पुल बनाकर यात्रा सुगम होगी। कहा आपदा आई तो लोग पुरोहितो के कमरों में रहते थे। पुरोहित श्रद्धालुओं का स्वागत करते थे। अब सुविधाओ का निर्माण हो रहा है, अस्पताल हो या फिर रेन सेंटरों का निर्माण, इससे बाबा केदार की यात्रा जमकर हो सकेगी।

पीएम बोले मैंने आपदा को अपनी आंखों से देखा था, लोग पूछते थे कि केदार का फिर से निर्माण हो सकेगा? मैंने कहा था होगा और आज वो सपना पूरा हुआ। कहा भगवान केदार और संतों के आशीर्वाद ने और इस मिट्टी ने, हवाओ ने, मुझे पाला पोसा, उसकी सेवा करने का मौका मुझे मिला, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

बोले- मैं आधुनिक तकनीकी ड्रोन के माध्यम से यहां निर्माण कार्यो को पीएमओ से देखता रहा हूं। कहा इस पुनीत प्रयास के लिए उत्तराखंड सरकार का ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री धामी का मैं धन्यवाद करता हूं। बर्फबारी के बीच भी हमारे श्रमिक भाई बहनों ने माइनस टेम्प्रेचर में भी काम किया कर रहे हैं उनका भी धन्यवाद। उन्होंने पुजारियों और रावल को भी धन्यवाद दिया।

जनसभा स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले. जनरल सेनि. गुरमीत सिंह मंत्री, धन सह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, मंत्री हरक सिंह रावत,यतीश्वरानंद आदि ने उनका स्वागत किया। इसबीच प्रधानमंत्री ने प्रथम चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और दूसरे चारण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button