29 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नैनीताल। तल्लीताल के एक गेस्ट हाउस में एक 29 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में युवती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।
तल्लीताल थाना पुलिस को शनिवार रात लगभग 10 बजे सूचना मिली कि एक निजी गेस्ट हाउस में एक युवती ने किसी विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को गंभीर स्थिति में बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती ने लगभग साढ़े 11 बजे दम तोड़ दिया।
युवती के सामान में मिले आधार कार्ड के मुताबिक उसका नाम पता शालू अधिकारी, शिवपुर, खानपुर पश्चिम, उधमसिंहनगर है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों से संपर्क के बाद उनके आज पहुंचने की उम्मीद है। युवती शनिवार शाम को ही लॉज में आकर रुकी थी। युवती की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।