खुले में सीवर डालने पर 2 आश्रम और 1 लग्जरी स्टे का चालान
नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने किया निरीक्षण, कार्यवाही
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। खुले में सीवर डालने को लेकर नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने प्रतिष्ठान और आश्रमों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। साथ ही संबंधितों को आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सख्त कार्यवाही को चेताया।
निकाय के सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि उन्हें एक प्रतिष्ठान और दो आश्रमों द्वारा खुले में सीवर डालने की शिकायतें मिली। जिसके बाद क्यूआरटी टीम के साथ वह मधुबन आश्रम तिराहा पहुंचे। जहां ओम प्लाजा में तिरूपति सूट्स ए लग्जरी स्टे का सीवर खुली नाली में गिरता पाया गया। उन्होंने स्टे के मैनेजर को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। साथ ही 5000 रुपये का चालान किया। निरीक्षक ने सीवर बंद कराकर स्टे के मैनेजर को सीवर खुले में फिर से न डालने को चेताया।
इसके बाद टीम हरिहर कैलाश ज्ञानपीठ न्यास आश्रम पहुंची। यहां भी आश्रम का सीवर खुले में गिरता दिखा। सफाई निरीक्षक ने आश्रम संचालक को मौके पर 5000 रुपये का चालान थमाया। साथ ही सीवर को तत्काल टैप करने को कहा। वहीं रामझूला स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर आश्रम का सीवर खुले में गिरता मिला। इस आश्रम पर भी 5000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। बताया गया कि इसबीच आश्रम संचालक ने टीम के साथ अभद्रता करने की कोशिश भी की।
निरीक्षण और चालानी कार्यवाही के दौरान क्यूआरटी के किशन लाल भट्ट, जितेंद्र सजवाण, विरेन्द्र पोखरियाल, ज्योति पसपोला, प्रमोद आदि शामिल थे।