
ऋषिकेश। गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में वरिष्ठ शिक्षिका नीलम पाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।
बापूग्राम स्थित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह के दौरान स्कूल संचालक बंशीधर पोखरियाल ने कहा कि सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्ति का यह पल सुखद है। उन्होंने शिक्षिका नीलम पाल को भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
शिक्षिका नीलम पाल ने भी सहकर्मी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। कहा कि 24 वर्षों के बाद एक संस्थान से सेवानिवृत्त होना उनके लिए भावुक कर देने जैसा है।
इसबीच प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, रामप्रसाद उनियाल और निधि पोखरियाल ने शिक्षिका नीलम पाल, सीबी धनकर, भजन लाल पाल, रामनाथ पाल, मुन्नी देवी व पुष्पा रानी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर प्रबोध उनियाल, अंजना कंडवाल, यज्ञव्रत पोखरियाल, गौरा देवी, संतोषी खंतवाल, प्रवीण अंथवाल, प्रवेश पोखरियाल के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।