पृथ्वी दिवस पर ढालवाला में चला स्वच्छता अभियान
• नगरपालिका मुनिकीरेती, वेस्ट वारियर्स और संस्कार स्कूल की साझा पहल

• नगरपालिका ने स्वच्छता के लिए किया जटायु मशीन का परीक्षण
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। पृथ्वी दिवस पर नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की पहल पर वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने संस्कार सृजन स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ढालवाला में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान 02 कुंतल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया।
शनिवार को नगरपालिका, वेस्ट वॉरियर्स और संस्कार सृजन स्कूल की टीम ने ढालवाला स्थित चीनी गोदाम के समीप सूखे प्लास्टिक कूड़े को एकत्र किया। इस दौरान टीम ने करीब 02 कुंतल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। जिसे निस्तारण के लिए खारास्रोत स्थित स्वच्छता केंद्र में भेजा गया।
इससे पूर्व निकाय के स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने स्वच्छता और ईको ब्रिक्स की जानकारी दी। बताया कि घरों में पॉलिथीन और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक फेंकने की बजाए किसी प्लास्टिक की बोतल में भरना चाहिए। बोतल भरने पर उसे वेस्ट वॉरियर्स की टीम को दे देना है। बताया कि ईको ब्रिक्स देने वालों को निकाय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के प्रेम कुमार ने टीमों को पृथ्वी दिवस के महत्व बताया। साथ ही सभी से क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। अभियान में सफाई नायक महिपाल, शिक्षक अखिलेश राणा, आर्यन रतूड़ी, हिमांशू पंवार, वेस्ट वॉरियर्स से अनुराग भट्ट, अजीत रतूड़ी, शालू जाटव, प्रज्ज्वल शर्मा, अमित राणा, आयूष सकलानी, अनुपम सामाजिक संस्था से मोहन पांडेय, जितेंद्र सजवाण, प्रमोद और पर्यावरण मित्र मौजूद थे।
पालिका ने किया जटायु मशीन का परीक्षण
नगरपालिका ने भद्रकाली मार्ग पर जटायु मशीन के परीक्षण के साथ पर्यावरण मित्रों को इसके संचालन की ट्रेनिंग दी। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि जटायु मशीन स्वच्छता के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ईओ तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट की अगुवाई में भद्रकाली तिराहे से ब्रहमानंद मोड तक जटायु मशीन से सफाई अभियान चलाया गया। बताया कि जटायु मशीन के आने से क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहायता मिलेगी।