
Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा जहां प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रचार के मोर्चे पर जुट चुकी है, वहीं हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीट पर कांग्रेस का संस्पेस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि कांग्रेस तीसरी सूची में शेष दो कैंडिडेट का ऐलान कर देगी। इससे पहले उत्तराखंड के आला नेताओं के साथ उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा की दिल्ली में बैठक हुई है।
कांग्रेस उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा के नाम घोषित कर चुकी है। लेकिन हरिद्वार और नैनीताल सीट पर कांग्रेस अभी भी असमंजस की स्थिति में है। इसकी एक वजह कई दावेदारों का होना माना जा रहा है। चर्चाएं हैं कि हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांगा है। जबकि पूर्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और शूरवीर सिंह सजवाण ने भी दावेदारी जताई है।
कमोबेश, यही आलम नैनीताल सीट पर भी है। इस सीट के लिए खबरों में यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत और प्रकाश जोशी के नामों की चर्चा है। जिसपर पार्टी नाम तय होने के करीब पहुंची है। जिसका ऐलान आने वाली तीसरी सूची में में संभव है।
खबरों के मुताबिक उत्तराखंड में शेष दो सीटों पर कांग्रेस अपनी तीसरी लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। जिससे पहले प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी की पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के साथ बैठक हुई है।