डीएफओ पर नाराज हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

Rishikesh : कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आधी-अधूरी जानकारी और पूर्व के निर्देशों की अवेहलना पर जिला वन अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी से कड़ी नाराजगी जाहिर की।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिला वन अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी से संजय झील की प्रगति रिपोर्ट तलब की। वहीं बड़कोट वनरेंज में हाईवे किनारे कूड़ा फेके जाने की जानकारी मांगी। जिसपर संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर अग्रवाल ने अधिकारी को फटकार लगाई।
अग्रवाल ने डीएफओ को संजय झील में दूषित पानी के निस्तारण के साथ मुख्यमंत्री द्वारा कैम्पा से की गई घोषणा को अमल में लाने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में हाईवे पर जागरूकता संदेश संबंधित बोर्ड लगाए जाने चाहिए।
मंत्री अग्रवाल ने डीएफओ को पूर्व में दिए गए निर्देर्शों को क्रियान्वित करने, बड़कोट रेंज में हाईवे किनारे कूड़े की रोकथाम के लिए संबंधित साइन बोर्ड लगाने और वन क्षेत्र में लकड़ी चोरी की घटनाओं को रोकने को कहा।