Joshimath: गहरा रहा संकट, प्रभावित भवनों की संख्या हुई 723
Joshimth Sinking : जोशीमठ संकट बढ़ता ही जा रहा है। अब दरारों वाले भवनों की संख्या 603 से बढ़कर 723 हो चुकी है। एक दिन पहले तक 131 परिवारों को अस्थायी तौर पर विस्थापित किया जा चुका है। प्रशासन ने जोशीमठ क्षेत्र में 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर और पीपलकोटी में 2205 की क्षमता के 491 कमरों व हॉल को चिह्नित किया है।
एक दिन पहले जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली गढ़वाल ने आपदा प्रबंधन संबंधी बुलेटिन जारी किया। जिसके मुताबिक भू-धंसाव के कारण जोशीमठ नगर क्षेत्र में कुल 723 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई हैं। बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।
बुलेटिन में बताया गया कि जोशीमठ नगर क्षेत्रांतर्गत अस्थायी रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के अलावा पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों व हॉलों को चिह्नित किया गया है।
बताया गया कि अब तक 53 प्रभावित परिवारों को 5 हजार रुपये प्रति परिवार घरेलू सामग्री के लिए धनराशि बांटी गई है। 10 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के प्रभावितों को प्रति भवन 1.30 लाख रुपये की दर से धनराशि दी गई।
बताया कि प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाधान्न किट और कंबल वितरित किए गए हैं। जिसके तहत कुल 70 खाद्यान्न किट, 70 कंबल व 570 लीटर दूध प्रभावितों को वितरित किया गया है। बताया कि 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।