धर्म कर्म

चंद्रग्रहणः छह राशियों के लिए शुभकारी योग

16 मई को खग्रास चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं विदेश में दिखेगा

Khagras Lunar Eclipse: सूर्यग्रहण अथवा चंद्रग्रहण दोनों ही सौरमंडल की महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं। मानव सभ्यता पर इनका अच्छा और बुरा असर निश्चित ही पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र इनके प्रभावों की विवेचना कर समाधान का मार्ग बताता है। ग्रहण का असर भले ही कुछ ही घंटों तक सीमित होता है, किंतु इनका प्रभाव पूरे वर्ष बना रहता है। नए संवत्सर में 16 मई 2022 को पहला खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा। यह भले ही भारत में नहीं दिखेगा, फिर भी इसका असर सभी राशियों पर पड़ना तय है। चंद्र ग्रहण कुछ जातकों की राशियों के लिए बुरे तो कुछ के लिए बेहद शुभकारी फलदायक रहेगा।

यह कहना है ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल का। बताते हैं कि सूर्यग्रहण से ठीक 17 दिन बाद 16 मई 2022 सोमवार के दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण सुबह 7ः58 से पूर्वाह्न 11ः25 बजे के मध्य रहेगा। जो कि अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस, केन्या, मिस्र, सूडान, रोमानिया, पोलैंड, जर्मनी, नार्वे और रूस में दिखाई देगा। खंडग्रास चंद्र ग्रहण के दिन में लगने के कारण भारत अदृश्य रहेगा।

डॉ. घिल्डियाल बताते हैं कि ज्योतिष में चंद्रमा को मन का स्वामी माना गया है। वह जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है तो छाया ग्रह केतु उसे ग्रसित कर लेता है। यद्यपि यह घटना कुछ समय के लिए होती है, परंतु उसका असर पूरे एक वर्ष तक रहता है। बताया कि भारत में अदृश्य होने के कारण चंद्र ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा। लेकिन इस समयकाल में मंत्र व यंत्र सिद्धि, साधना विशेष फलदायी होते हैं।

डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल के अनुसार संवत्सर के इस पहले खग्रास चंद्रगहण का प्रभाव छह राशियों मेष, वृष, कन्या, धनु, मकर और कुंभ के लिए शुभकारी रहेगा। जबकि शेष राशियों पर खराब अथवा मिला जुला असर पड़ेगा। उन्हें अपनी कुंडली का आकलन कराकर उपाय कराने चाहिए।

उनका कहना है कि ज्योतिष के माध्यम से हम ग्रह दशाओं के बुरे प्रभाव से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं। यह बारिश से बचने के लिए छाते और एंटीबायोटिक दवा जैसा है। कुंडली में पीड़ादायक योग से छुटकारा पाने के संदर्भ में उनसे भी संपर्क कर सकते है।

12 राशियों पर चंद्रग्रहण का असर
मेष- मानसिक अशांति से मुक्ति मिलेगी, समस्याओं का निपटारा होगा।

वृष- शत्रुओं की योजनाएं सफल होंगी, किसी केस में फंसने के योग बनेंगे।

मिथुन- शारीरिक स्वास्थ्य और कष्ट की संभावना।

कर्क- संतान एवं कुटुंब की तरफ से मानसिक चिंता होगी।

सिंह- कुटुंबजनों से विरोध की आशंका।

कन्या- धन, पद, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

तुला- कुटुंब एवं परिवार ने विरोध की आशंका।

वृश्चिक- धन, पद, प्रतिष्ठा की हानि का योग।

धनु- आकस्मिक धन की प्राप्ति की संभावना।

मकर- भाई- बंधुओं से लाभ की संभावना।

कुंभ- धन, पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति का योग।

मीन- शारीरिक कष्ट, रोग वृद्धि, मानसिक चिंता रहेगी।


(ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल कुंडली, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र के मर्मज्ञ के साथ-साथ यंत्र साधना के अच्छे जानकार हैं। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। निवास’ 56/1 धर्मपुर, देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय- सी- 800, आईडीपीएल कॉलोनी, वीरभद्र, ऋषिकेश। मोबाइल -9411153845)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button