
Rishikesh Assembly Election: ऋषिकेश। विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ के जवानों ने श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फोर्स के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश भी दिया।
बता दें, कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश की ओर से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के बाबत देहरादून जनपद के थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की निगरानी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में श्यामुपर ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स बीएसएफ के जवानों ने ग्रामसभा श्यामपुर, खदरी, भल्लाफार्म, चोपड़ाफार्म, लक्कड़घाट, गुमानीवाला, रूषाफार्म, मंसादेवी आदि में फ्लैग मार्च किया। जिसके माध्यम से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जनता को सुरक्षा का अहसास कराया गया। बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना भी है।