Kotdwar News: कोटद्वार। सुबह कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर मार्निंग वॉक पर निकले एक पुलिसकर्मी पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। बेस चिकित्सालय में चिकित्सकों ने गंभीर घायल पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी पुलिसकर्मी मनजीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात था। सामान्य दिनों की तरह सुबह मनजीत एक मित्र के साथ कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग की तरफ मार्निंग वॉक पर गए। लौटते समय एक टस्कर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। मनजीत ने बचने के प्रयास में दौड़ लगाई, लेकिन वह गिर पड़े। इसबीच हाथी ने करीब पहुंचकर मनजीत पर फिर से हमला किया।
साथी और अन्य लोगों की मदद से मनजीत को बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसबीच सूचना पर कोतवाली से अन्य पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे।