गंगा किनारों पर नशा सेवन की शिकायत पर पुलिस का एक्शन
फक्क्ड़ बाबाओं को हिदायत देकर हटाया, संदिग्धों पर चालानी कार्यवाही

Rishikesh/ Munikireti News: ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में नशे के सेवन और तस्करी रोकने के मकसद से पुलिस ने बीती देररात गंगा किनारे के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ ही कई फक्कड़ों को हिदायत दी गई।
मुनिकीरेती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने को गंगा किनारे के इलाकों में नशे के सेवन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक रितेश साह के आदेश पर पुलिस ने आस्थापथ, भरत घाट, जानकी पुल, श्मशान घाट, ओंकारानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, स्वामीनारायण घाट आदि में शुक्रवार देररात चेकिंग अभियान चलाया।
बताया गया कि इस दौरान गंगा किनारों पर कई नशा करने वाले और मामूली मात्रा में नशा बेचते फक्कड़ बाबा मिले। जिन्हें सख्ती के साथ गंगा किनारों से हटाने के साथ हिदायत भी दी गई। जबकि यहां अनावश्यक बैठने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
अभियान में एसएसआई योगेश चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार समेत पुलिस फोर्स शामिल रही।