Uttarakhand: इन जनपदों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान

Weather Update Uttarakhand : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का अहसास होने लगा है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी दोपहर का मौसम राहत दिए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार 15 से 17 अप्रैल तक राज्य के पांच पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बताया कि 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
जबकि मैदानी इलाकों में 19 अप्रैल के बाद मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है। इसके बाद देहरादून समेत अन्य जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
बताया गया कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रह सकता है। 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान उछलकर 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है।