उत्तराखंडदेशयात्रा-पर्यटनहादसा

Kedarnath Heli Crash: मृत तीर्थयात्रियों की हुई पहचान

दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा, गुजरात, तमिलनाडु के थे यात्री

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से दो किमी. दूर देवदर्शनी (गरुड़चट्टी) में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मृत सभी लोगों की पहचान हो गई है। हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। हेलीकॉप्टर में भावनगर गुजरात और चेन्नई तमिलनाडु के तीर्थयात्री सवार थे। जबकि पायलट मुंबई महाराष्ट्र के थे।


मंगलवार को केदारनाथ दर्शन के बाद आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर छह तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था, कि धाम से दो किमी. की दूरी पर ही देवदर्शनी गरुड़चट्टी में हेली क्रैश हो गया। टेक ऑफ करते ही हेली में आग लग गई। जिसमें पायलट समेत सात सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने राहत और बचाव शुरू किया। हालांकि हादसे में किसी को बचाया नहीं जा सकता।


अपर सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने हादसे में सात सवारों की मृत्यु की पुष्टि की। बताया कि आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी के लिए जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है।


मृतकों का विवरण
1 अनिल सिंह – पायलट, (57) निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र
2 उर्वी बराड (25) भावनगर, गुजरात
3 कृति बराड (30) भावनगर, गुजरात
4 पूर्वा रामानुज (26) भावनगर, गुजरात
5 सुजाता (56) अन्नानगर, चेन्नई, तमिलनाडु
6 कला (50) अन्नानगर, चेन्नई, तमिलनाडु
7 प्रेम कुमार (63) अन्नानगर, चेन्नई, तमिलनाडु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button