Joshimath: नृसिंह मंदिर में वीर तिमुंडिया पूजा समारोह कल
जोशीमठ। बदरीनाथ यात्रा के निर्विघ्न आयोजन के लिए हर वर्ष की तरह इसबार शनिवार को नृसिंह मंदिर में वीर तिमुंडिया पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन में पूजा पूजा-अर्चना के बाद वीर तिमुंडिया वीर का आह्वान किया जाएगा। उसके बाद पश्वा (अवतारी पुरूष) पर जागृत तिमुंडिया वीर चावल, गुड़, कई घड़े पानी का भोग गृहण करेंगे। इस दौरान वीर तिमुंडिया बदरीविशाल यात्रा की सफलता का आशीर्वाद देंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे। इससे पूर्व शनिवार 04 मई के दिन अपराह्न करीब ढाई बजे से जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर प्रांगण में तिमुंडिया पूजा शुरू होगी।
उनहोंने बताया, मान्यता है कि मां दुर्गा से स्थानीय लोगों ने तिमुंडिया के अपशकुन से पार पाने की प्रार्थना की तो माता ने उसके तीन में से दो सिर काट दिए। भय से एक सिर का तिमुंडिया क्षमा याचना कर मां दुर्गा की शरण में चला गया। मां दुर्गा ने उसे क्षमा कर दिया और आशीर्वाद दिया कि जब भी बदरीनाथ धाम यात्रा शुरू होगी, उससे पहले नृसिंह मंदिर मठांगण में तुम्हारी पूजा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तिमुंडिया के पश्वा भरत बैजवाड़ी के अलावा बीकेटीसी पदाधिकारी, कार्मिक समेत आसपास के लोग मौजूद रहेंगे।