उत्तराखंड

जोशीमठ पूरी तरह सुरक्षित, चारधाम यात्रा के लिए तैयारः CM

दो दिनी औली मैराथन की शुरुआत, देश के 300 एथलीट्स शामिल

Auli Marathon : जोशीमठ। उत्तराखंड स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन और स्काई रनिंग एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरसिंह एवं नव दुर्गा मंदिर परिसर में मैराथन का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आपदा के शुरुआती दिनों में जोशीमठ को लेकर जो भय का माहौल बनाया जा रहा था, आज सब सामान्य है। सरकार ने इससे उभरने के लिए सकारात्मक काम किए, जिसके चलते चारधाम यात्रा के लिए अब तक 11 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इस बार पिछले वर्षों के सारे रिकॉर्ड पीछे छूट जाएंगे।

सीएम ने पर्यटकों को आश्वस्त किया कि औली और जोशीमठ पूरी तरह से सुरक्षित है। यह मैराथन इसका प्रमाण है। कहा, बर्फ ना गिरने के कारण औली में विंटर्स गेम नहीं हो सके, लेकिन मैराथन के बाद सभी काम अच्छे होंगे। देवभूमि उत्तराखंड सभी तीर्थ0यात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा, औली मैराथन के तहत स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं। जोशीमठ क्षेत्र के विद्यालय और ग्रामसभाओं के लोग भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश पंवार, गोपेश्वर पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, कर्णप्रयाग पालिकाध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, विनोद कपरवान, ऋषि प्रसाद सती, नितेश चौहान, माधव प्रसाद सेमवाल, रिपुदमन सिंह रावत, अतुल शाह, रोहणी रावत, जगदंबा प्रसाद उनियाल, डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोबाल, सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button