देशसियासत

Breaking News: यहां की सरकार ने घटाए पेट्रोल में 25 रुपये, शर्तें लागू

Petrol Price: जब पूरे देश में Petrol की कीमतें सारे रिकॉर्ड तोड़ कर 100 के पार पहुंच गया, तब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने प्रत्येक लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। नए साल में 26 जनवरी के दिन से लोगों को यह लाभ मिलने लगेगा। हालांकि उन्होंने इस सब्सिडी के लिए 4 शर्तें भी रखी हैं।

मुख्यमंत्री सोरेन के इस फैसले से झारखंड की जनता को पेट्रोल के दाम कम होने पर बड़ी राहत मिलेगी। सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर यह घोषणा की है। झारखंड में पेट्रोल का मौजूदा दाम 98.52 रुपये प्रति लीटर है। इस घोषणा के बाद करीब 75 रुपये में पेट्रोल मिलेगा।

सोरेन सरकार की इस योजना का लाभ बीपीएल और राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगा। इसके अलावा अन्य को पेट्रोल की पूरी कीमत चुकानी होगी। पेट्रोल भरवाने पर उपभोक्ता को पूरी कीमत देनी होगी। 25 रुपये की सब्सिडी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए खाते में पहुंचेगी। महीने में एक कार्डधारी को न्यूनतम 10 लीटर पेट्रोल भरवाना पड़ेगा, तभी छूट दी जाएगी।

झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button