स्पीकर ने लायंस क्लब रॉयल अध्यक्ष को किया सम्मानित
16 सितंबर क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष को सेवा कार्यों पर क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया है। उन्होंने क्लब के सामाजिक कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत बताई।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए क्लब की ओर से किए जा रहे कार्यों पर हिमांशु व अन्य सदस्यों की तारीफ की।
इस दौरान हिमांशु ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें जनसेवा के कार्यों को और ज्यादा बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। बताया कि 16 सितंबर को क्लब की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से रक्तदान करने की अपील की है।
सम्मान के दौरान क्लब सदस्य पंकज चंदानी, धीरज मखीजा, सुशील छाबरा, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा, अरविंद किंग़र, ललित जिंदल, विनीत गुलाटी, राहुल छाबरा, तरुण चोपड़ा, सागर ग्रोवर, चाहत चोपड़ा आदि मौजूद रहे।