
Weather Update Uttarakhand : मौसम विभाग ने आज मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। बताया कि उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना रहेगी। जबकि इन्हीं जिलों के कुछ हिस्सों में बादलों के साथ ही कोहरा छाया रह सकता है। विभाग ने आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में रविवार सुबह कई जगह कोहरा दिखा, तो कई स्थानों पर सुबह ही सूर्य देव के दर्शन हो गए थे। दोहपर बात तक मौसम खुला रहा। लेकिन शाम ढलने पर खासकर मैदानी हिस्सों को कोहरे ने जकड़ना शुरू कर दिया था। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी आसमान पर बादल देखे गए।
मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बताई है। पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर में बूंदाबांदी का अनुमान बताया है। वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बरसात की संभावना का पूर्वानुमान बताया है।
मौसम विभाग ने शीतलहर के अलावा हिमपात वाले क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। बारिश वाले क्षेत्रों में भी अलर्ट रहने की आवश्कता बताई। इसी के मद्देनजर विभाग ने राज्य के दो जनपदों में फिर से येलो अलर्ट की बात कही है।