चारधाम यात्रा रूट पर सुधारी जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
गोविंदघाट पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, हेल्थ एटीएम और व्यवस्थाओं को लिया जायजा

जोशीमठ। चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के ताजा हालात का जायजा लेने भ्रमण पर निकले स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार आज हेमकुड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचे। हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खोले जाने हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को गोविंदघाट पहुंचकर यहां स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी संबंधितों को दिए।
बता दें कि गोविंदघाट से ही देश-विदेश से आने वाले सिख संगतें श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करती हैं। श्रद्धालु यहीं से लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शनों को भी जाते हैं। इसके अलावा यह रास्ता फूलों की घाटी के लिए भी जाता है।
एक दिन पहले स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने श्रीनगर गढ़वाल स्थित उपजिला चिकित्सालय और बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में हेल्थ एटीएम का निरीक्षण भी किया था। हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर, शुगर, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी फैट, इंडेक्स, डिहाईड्रेशन, पल्स रेट समेत 70 निशुल्क जांचें की जाएंगी। कहा कि यात्रा रूट पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा रहा है। आने वाले समय में हेल्थ एटीएम की संख्या बढ़ाई जाएगी।