
हरिद्वार। धर्मनगरी में अपने पितरों के श्राद्धकर्म के लिए आया एक श्रद्धालु के गंगा में डूबने की खबर है। जलपुलिस के गोताखोरों ने तीर्थयात्री की तलाश में सर्ज एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह सप्तऋषि घाट की बताई जा रही हैं। गाजियाबाद वैशाली निवासी 28 वर्षीय युवक मयंक अपने परिवार के साथ पितरों के श्राद्ध कर्म के लिए शांतिकुंज हरिद्वार आया हुआ था। सुबह वह शांतिकुंज से सप्तऋषि घाट पर तर्पण के लिए पहुंचा। इसबीच पूजा अर्चना के दौरान वह गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। परिवार में चीख पुकार मच गई। कुछ दूरी पर वह जलधारा में ओझल हो गया।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और जलपुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार फिलहाल गंगा में बहे युवक का कोई पता नहीं चला है। गोताखोर सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए हैं।