चारधामयात्रा-पर्यटन

Yatra: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः धामी

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण

Char Dham Yatra 2024 : हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में संचालित चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं के प्रति उनके विचार जाने।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के हित में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए जाने की आवश्यकता होने पर जरूरत के हिसाब से काउंटर बढ़ाने और श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय के साथ कूलर आदि की व्यवस्था करने व सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए, कि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड न हो, यदि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड होता है तो फ्रॉड करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों चार धाम यात्रा के दौरान अधिक संख्या के कारण ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को कुछ समय के लिए बंद किया गया था, जिसे अब खोल दिया गया है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य एवं व्यवस्थाएं सामान्य रहने पर ऑफलाइन पंजीकरण संख्या को बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि उन्हें रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही दर्शन के लिए आना चाहिए। कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाइफलाइन है। यह राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। जिस तेजी से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, हम सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बनें।

इस दौरान विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, एसएसपी प्रमेन्द डोबाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button