
देहरादून। भर्तियों में धांधलियों को लेकर आक्रोशित युवाओं के घंटाघर और गांधी पार्क के आसपास सड़कें जाम करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। आंदोलन के चलते घंटाघर से लेकर एस्लेहाल के आसपास के इलाकें में सड़कों पर वाहनों का जमघट लग गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांधी पार्क के बाहर धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं को बीती रात जबरन उठाए जाने के बाद से बेरोजगार युवाओं में रोष है। गुरुवार सुबह आक्रोशित युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क के बाहर जुट गए। जिसके चलते घंटाघर से लेकर राजपुर रोड और एस्लेहाल जाने वाली सड़क पर भारी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी।
इसबीच डीएम सोनिका ने भी युवाओं से बात करने का प्रयास किया, लेकिन युवाओं ने उनसे बात करने से ही इंकार कर दिया। वहीं कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को भी यहां ‘गो बैक’ के नारे सुनने पड़े। आंदोलित युवा सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सड़क से नहीं हटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना शुरू किया, तो इसबीच पथराव भी हुआ।
बता दें कि आंदोलित बेरोजगार युवाओं की मांग है कि सरकार नकल विरोधी कानून को लागू करने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं आयोजित करे, लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराई जाए, नकल करने वालों के नाम सरकार सार्वजनिक करे।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरकाशी में भी युवा सड़कों पर उतरे। यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।