उत्तराखंडसियासत

हरिद्वारः भाजपा ने विपक्षी दलों को आज फिर से दिया झटका

Politics of Haridwar: हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कांग्रेस के बुरे साबित हुए। भाजपा ने जहां सर्वाधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया, वहीं अब वह जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के बोर्ड को कब्जाने की मुहिम में सक्रिय है। एक दिन पहले ही कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी को अपने पाले में किया, तो आज 11 क्षेत्र पंचायत और कई ग्राम प्रधानों को पार्टी में शामिल किया।


लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा हरिद्वार अपनी जमीन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। इसके लिए पार्टी ने विपक्षी दलों के खेमों में हलचल मचाई हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वहीं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता बताया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , सांसद डॉ . रमेश पोखरियाल निशंक एवं रुड़की से विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहणकी है।


मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष मेहरोज प्रधान, राजपाल सिंह, स्यामवीर सैनी, कुंवर जपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, पूर्व प्रमुख नदीम, क्षेत्र पंचायत सदस्य इकराम, पप्पू, अब्दुल हक, दिलशाद, युसूफ, अमजद, सत्तार, सुलेमान, जावेद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button