
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में दाखिले को लेकर हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकारी। जिसके चलते भगदड़ मचने पर कुछ छात्रों को चोटें आई। उधर, एक छात्र पेट्रोल लेकर कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ा तो एक अन्य ने जहर खाने की धमकी दी। शिक्षकों और छात्रों ने उक्त छात्र से किसी तरह पेट्रोल छीना।
लाठीचार्ज से गुस्साए छात्रों ने सीओ की गाड़ी रोक कर प्रदर्शन किया। जिसके कारण कुछ देर हाईवे जाम हो गया। कैंपस में बिगड़े माहौल के दौरान कई बार भगड़द मची। वहीं गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के दफ्तर और कक्षाएं बंद करा दीं। इसबीच सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे।
बताया जा रहा है कि छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में सभी छात्रा छात्राओं को प्रवेश देने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के सामने प्रदर्शन किया। कई घंटे तक माहौल गर्माया रहा। जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। समझाने के बाद भी जब छात्र बवाल काटने से नहीं रुके तो पुलिस ने लाठियां फटकारी।
पुलिस ने प्राचार्य कक्ष के सामने हंगाम कर रहे छात्रों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। जिसके बाद छात्र मेन गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस की लाठियों से एक दर्जन से अधिक छात्र के चोटिल होने की बात कही जा रही है। एक छात्र गौरव को साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य को कक्ष में ही तीन घंटे बंधक बनाकर रखा।