![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/Guest-teacher.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
रुद्रप्रयाग। दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत अतिथि शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। चेताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित मुख्य शिक्षाधिकारी के ऑफिस में जुटे जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित रखने संबंधी प्रस्ताव पारित किया था। मगर, उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं बढ़ी है। जो कि सीधे-सीधे उनके साथ वादा खिलाफी है। जिसके चलते अतिथि शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि उनके पदों को रिक्त नहीं माना गया तो वह राज्यस्तर पर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान उन्होंने संबंधित पत्र सीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।
प्रदर्शन में अतिथि शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष जोशी, भरत सिंह नेगी, प्रवीण जोशी, जितेंद्र करासी, त्रिदेव बर्त्वाल, गिरीश चंद्र, रश्मि पुरोहित, नीलम नेगी, योगम्बर बिष्ट, स्वदेश राज आदि शामिल थे।