जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही सरकारः खरोला

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने भाजपा सरकार पर ऋषिकेश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद सरकारी अस्पताल में 21 वेंटिलेटर आज भी शोपीस बने हुए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खरोला ने बताया कि प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की कोई चिंता नहीं। कोरोना महामारी की दो लहर के बाद भी सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल है। जहां कोविड-19 की दूसरी लहर तक मौजूद 21 वेंटिलेटर तब जिस हाल में थे वैसे ही आज भी हैं।
राजपाल ने कहा कि सरकार महंगे विज्ञापनों के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि जमीनी हकीकत ये है कि अस्पतालों में उपकरणों के संचालन के लिए विशेषज्ञ और प्रशिक्षित स्टाफ तक नहीं है। न ही उनकी भर्ती की जा रही है। नतीजा, आम आदमी निजी अस्पतालों में लुट रहा है।
खरोला ने कहा कि कोविड-19 के तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, बावजूद इसके सरकार की चिंता स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने से ज्यादा 2022 के चुनाव की है। उन्होंने मांग की कि सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटरों का संचालन शुरू किया जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके लिए जनता के साथ लड़ाई लड़ेगी।