Crime: विक्रम वाहन चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
पथरी हरिद्वार में मिला ऋषिकेश के काले की ढाल से चोरी हुआ विक्रम

Crime News: ऋषिकेश। पुलिस ने विक्रम वाहन (ऑटो) चोरी के आरोप में तीन युवकों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। वह काले की ढाल में सड़क किनारे पार्क विक्रम वाहन को रात में ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विक्रम समेत घटना में शामिल मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस की जानकारी के मुताबिक बीसबीघा निवासी धनवीर सिंह ने 23 अक्टूबर को दी गई तहरीर में बताया कि 21 अक्टूबर की रात काले की ढाल से उसका विक्रम चोरी हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। गठित पुलिस टीमों ने आसपास के 80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही सर्विलांस की मदद के अलावा मुखबिर तंत्र की मदद भी ली गई।
बताया कि 25 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी विक्रम वाहन ग्राम भुक्कनपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार में दिलशाद नामक व्यक्ति के मकान के पास मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। मौके पर एक विक्रम मिला, जिसकी नंबर प्लेट निकाली हुई थी और विक्रम का ऊपरी हिस्सा काटा हुआ था। कागजातों से मिलान करने पर वह काले की ढाल से चोरी हुआ विक्रम निकला। पुलिस ने मौके पर विक्रम समेत चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।
वहीं, पुलिस ने विक्रम चोरी के तीनों आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शाहिद (24) पुत्र अकबर निवासी ग्राम घिससुपुरा, मुरसलीन (28) पुत्र शाहिद निवासी धनपुरा और दिलशाद (26) पुत्र तहसील निवासी ग्राम भुक्कनपुर तीनों थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने दिलशाद को लोडर बनाने के लिए विक्रम चाहिए था। उसी ने उन्हें ऋषिकेश में सड़क किनारे तिपहिया वाहनों के खड़े रहने की जानकारी भी दी। जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही उनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में आईडीपीएल चौकी प्रभारी एसआई चिंतामणि मैठाणी, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, दुष्यंत, युवराज, एसओजी देहात कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज और जमुना शामिल थे।