
डोईवाला। लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक लीसा फैक्ट्री में अचानक लगी। आग देखते ही देखते विकराल हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग को काबू करने में जुट गई। वहीं, आग की सूचना पर फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गईं। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ। फैक्ट्री के एक हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। जो कि कुछ ही देर में आग की ऊंची के साथ विकराल रूप ले चुकी थी। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद मजदूर भी बाहर निकल गए। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी फैक्ट्री में पहुंच गई और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आग की घटना फैक्ट्री के उस एरिया में हुआ जहां तारपीन के तेल का गोदाम है। जबकि फैक्ट्री के दूसरे हिस्से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग के विकराल होने पर धुआं और आग की लपटें दूर से ही दिखने लगी। इस वक्त भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई है। अभी आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आग की घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।