Dehradun: बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम
Crime Dehradun : देहरादून। बदमाशों ने नेहरू कॉलोनी के एक घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर उनसे जेवरात और नकदी लूटी और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि बदमाश दोपहिया वाहनों से नेहरू कॉलोनी स्थित रिटायर इंजीनियर वीके अग्रवाल के घर तक पहुंच थे।
पहले एक बदमाश घर में घुसा और फिर उसके पीछे तीन और भी घर में दाखिल हो गए। इस वक्त वीके अग्रवाल की पत्नी, बेटी और बेटे की पत्नी घर में मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकू और असलहे के बल पर पहले उन्हें बंधक बनाया, और जान से मारने की धमकी देकर जानकारी के बाद जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गए।
पीड़ितों ने बताया कि बदमाश दोपहिया वाहनों से आए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर वारदात की छानबीन शुरू कर दी है।