![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/school1.jpg)
देहरादून। मौसम के रेड अलर्ट के चलते देहरादून जनपद में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने अवकाश को लेकर आदेश जारी किए हैं।
डीएम देहरादून डा. आर राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और जिले में कुछ जगह तेज बौछार, आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और झक्कड़ की संभावना बताई गई है।
ऐसे में जनपद में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार के दिन अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम आधिकारी को ओदश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।