
ऋषिकेश। एम्स की ओर से महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जन स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक महिलाओं को स्तन कैंसर से संबंधित जानकारियां देंगे।
जनरल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. फरहानुल हुदा ने यह जानकारी दी। बताया कि एम्स के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम 30 अक्टूबर (सोमवार) को मेडिकल कॉलेज ब्लॉक के तृतीय तल स्थित मिनी ऑडिटॉरियम में सुबह 9 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान, कारण, इलाज और निदान की जानकारियां देकर जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह और विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के कैंसर विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।